मैटेलिक गाउन में रवीना टंडन ने जीता फैंस का दिल

0
4

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। 90 के दशक की बॉलीवुड की स्‍टार अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए मेटैलिक एसिमिट्रिकल गाउन में फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

रवीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह खूबसूरत आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में मैटेलिक आइवरी और कढ़ाई वाली स्लीव्स हैं। उन्होंने स्मोकी आईज और ब्राइट लिप्स से अपने लुक को पूरा किया। उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कुछ ढूंढ रही हूं।”

हाल ही में रवीना ने अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की। उन्होंने इंडियन आउटफिट में अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी।

तस्वीरों में अभिनेत्री को बेज रंग के अनारकली सूट में देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने लाल दुपट्टे के साथ पेयर किया है। उन्होंने अपने बालों को बड़े करीने से बन में बांधा और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा मेरे पति आपको करवा चौथ की शुभकामनाएं, आप लंबी उम्र पाएं और हमेशा भाग्यशाली रहें। अपने दोस्तों के साथ प्यार और अपने परिवारों का जश्न मनाने का एक प्यारा दिन। इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ कैप्शन में लिखा ‘करवाचौथ’।

रवीना ने 22 फरवरी, 2004 को पंजाबी खत्री और सिंधी परंपराओं के अनुसार राजस्थान के उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में फिल्म निर्माता अनिल थडानी से शादी की थी। अभिनेत्री ने मार्च 2005 में अपनी बेटी राशा को जन्म दिया। जुलाई 2008 में बेटे रणबीर वर्धन को जन्म दिया।

रवीना ने ‘पत्थर के फूल’ (1991) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जो एक हिट थी। 1994 में अभिनेत्री ने दस फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें से अधिकांश बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही। इनमें से चार फ़िल्में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में शामिल थीं, जिनमें ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘आतिश’ और ‘लाडला’ शामिल हैं।

अभिनेत्री को 2023 में भारत सरकार द्वारा भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था

अभिनेत्री, जो 26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं, का जन्म फिल्म निर्माता रवि टंडन और वीना टंडन के घर हुआ था।