इजरायल के केरेम शालोम सीमा पर हमास ने फिर किया हमला

0
39

तेल अवीव, 10 मई (आईएएनएस/डीपीए)। हमास ने इजरायल और गाजा पट्टी के सुदूर दक्षिण के बीच केरेम शालोम सीमा पर फिर से हमला किया, जो रविवार के बाद से इस तरह का चौथा हमला है।

अल कासिम ब्रिगेड ने टेलीग्राम मैसेजिंग सर्विस पर कहा, ”शुक्रवार के हमले में मोर्टार का इस्तेमाल किया गया।”

इजरायल के क्षेत्रों में सरकारी गतिविधियों का समन्वय (सीओजीएटी) संगठन ने एक्स मैसेजिंग सर्विस पर पोस्ट किया, ”हमास ने गाजा पट्टी के केरेम शालोम सीमा पर गोलीबारी की, जो मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए मुख्य मार्ग था।”

इसमें कहा गया है कि इस हफ्ते यह चौथा हमला है, जब हमास ने सीमा क्षेत्र पर सक्रिय रूप से गोलीबारी की।

सीओजीएटी ने कहा, “गाजा के लोगों तक सहायता पहुंचाने से रोकने के लिए हमास कुछ भी करेगा।”

हाल के दिनों में, इजरायली प्रदर्शनकारियों ने गाजा पट्टी में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे सहायता काफिले को फिर से अवरुद्ध कर दिया। उनका कहना है कि ये डिलीवरी हमास को इजरायली सेना का विरोध करने में सहायता कर रही है।