मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। प्रसिद्ध पार्श्व गायक और गजल गायक पंकज उधास (72) का लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया, उनके एक करीबी सहयोगी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उधास कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
गुजरात में जन्मे गायक को 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था, और उन्हें बॉलीवुड में हिंदी और अन्य भाषाओं में कई हिट गाने प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है।


