चेन्नई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कड़ी मल्टी-टियर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यह सुरक्षा व्यवस्था 30 जनवरी की आधी रात तक लागू रहेगी। एयरपोर्ट ने अपनी व्यवस्थाएं बढ़ा दी हैं और पांच-स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया है, जिसे 24 जनवरी से 26 जनवरी तक पीक पीरियड के दौरान अधिकतम सात-स्तरीय सिस्टम तक बढ़ाया जाएगा। इस व्यापक सुरक्षा अभ्यास में कई एजेंसियां तालमेल बिठाकर काम कर रही हैं।
एयरपोर्ट की ओर आने वाले सभी वाहनों को मुख्य द्वार पर जांच के लिए रोका जा रहा है। स्निफर कुत्तों की मदद से संदिग्ध वाहनों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते मेटल डिटेक्टर और अन्य विशेष उपकरणों के जरिए स्कैन कर रहे हैं। साथ ही, हथियारबंद पुलिसकर्मी पूरे एयरपोर्ट परिसर में चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं।
मल्टी-लेवल कार पार्किंग सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया है, जहाँ लंबे समय से पार्क किए गए वाहनों की सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा सावधानीपूर्वक जांच की जा रही थी।
इसके अलावा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कमांडो यूनिट, स्निफर कुत्तों के साथ, टर्मिनल बिल्डिंग और एयरक्राफ्ट एप्रन सहित सभी संवेदनशील इलाकों में गहन जांच कर रही हैं। यात्री स्क्रीनिंग प्रक्रियाओं को भी काफी मजबूत किया गया है। रूटीन सुरक्षा जांच के अलावा, बोर्डिंग गेट पर सेकेंडरी स्क्रीनिंग की जा रही है।
हैंड बैगेज की बारीकी से जांच की जा रही है और केबिन बैगेज में लिक्विड, अचार, जैम और तेल की बोतलें ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कार्गो और बैगेज हैंडलिंग जोन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही, सामान को विमान में लोड करने से पहले कई लेवल की जांच से गुजारा जा रहा है।
फ्यूल स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एयरपोर्ट के सिक्योरिटी कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
चेकिंग व्यवस्था को देखते हुए यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। घरेलू यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे डिपार्चर से कम से कम डेढ़ घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, जबकि इंटरनेशनल यात्रियों को अपनी तय फ्लाइट से साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है।
अधिकारियों ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद, सभी फ्लाइट ऑपरेशन तय समय के अनुसार चल रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें और एक सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बदले हुए रिपोर्टिंग दिशानिर्देशों का पालन करें।

