ऋचा चड्ढा और अली की प्रोडक्शन डेब्यू ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का 18 दिसंबर को होगा प्रीमियर

0
3

मुंबई, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। शुचि तलाटी की पुरस्कार विजेता फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ देश में 18 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

सनडांस फिल्म फेस्टिवल में अपने विश्व प्रीमियर के बाद से “गर्ल्स विल बी गर्ल्स” ने टीआईएफएफ और कान्स 2024 जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में स्क्रीनिंग के साथ वैश्विक स्तर पर दर्शकों का ध्यान खींंचाा।

फिल्म ने हाल ही में मामी फिल्म फेस्टिवल में अपना भारतीय डेब्यू किया। इसके साथ ही प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय समारोहों से प्रशंसा अर्जित की।

ऋचा चड्ढा, क्लेयर चेसगैन और शुचि तलाटी द्वारा निर्मित इस फिल्‍म के कार्यकारी निर्माता अली फजल हैं। यह फिल्म शुचि तलाती द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में कानी कुश्रुति के साथ प्रीति पाणिग्रही और केसव बिनॉय किरण भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म की सह-निर्माता ऋचा ने एक बयान में कहा, “फिल्‍म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ एक ऐसी फिल्म है जो युवाओं के अनुभवों को दर्शाती है। साथ ही जो बाद की चुनौतियों को दिखाती है। हम रोमांचित हैं कि हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ दुनिया भर के दर्शक जुड़े हैं। इसने सबसे प्रमुख फिल्म समारोहों में अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा और मान्यता अर्जित की है। अब फिल्म भारत में प्राइम वीडियो पर एक विशेष डिजिटल लॉन्च के लिए तैयार है, हम इसे देश भर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं।”

अली फजल ने कहा, “यह फिल्‍म ऋचा और मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि यह निर्माता के तौर पर हमारा पहला प्रोजेक्ट है। इस विजन को जीवंत करने में बहुत ज्यादा दिल, जुनून और कड़ी मेहनत लगी है। अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया हमारे लिए बेहद खास रही है। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से रिलीज करना हमारे लिए बेहद खास है।