मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ के गाने ‘परदेसिया’ पर बात की और कहा कि उनका मकसद एक ऐसा गाना बनाना था जो टाइमलेस हो यानि समय की बाधा से मुक्त हो, जिससे हर वर्ग और पीढ़ी इसे दिल की गहराइयों से स्वीकार कर सके।
‘परम सुंदरी’ के ‘परदेसिया’ गाने को फिल्ममेकर्स ने 30 जुलाई को रिलीज कर दिया है।
सचिन-जिगर ने एक संयुक्त बयान में कहा, “ ‘परदेसिया’ एक ऐसा गाना है जिसमें भावनाएं, आवाज और लेखन पूरी तरह एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। हम चाहते थे कि यह गाना ऐसा हो जो नया होने के बावजूद लोगों के दिलों में बरसों से बसा हुआ लगे।”
उन्होंने बताया कि गायक सोनू निगम की आवाज और उनके जन्मदिन पर गाने का रिलीज होना एक खास संयोग था। उन्होंने बताया, “सोनू जी की आवाज में एक दर्द के साथ गहराई भी है। कृष्णकली की आवाज ने गाने को और भी आकर्षण देने का काम किया है। तीनों आवाजों का मेल इस गाने को और भी खास बनाता है।”
उन्होंने गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य की तारीफ करते हुए कहा, “उनके शब्द भावनाओं को खूबसूरती से पेश करते हैं। वह शब्दों को नहीं, भावनाओं को लिखते हैं। रोमांस सिनेमा में वापसी कर रहा है और ‘परदेसिया’ के जरिए हम प्यार के साथ स्लो डांस को फिर से लेकर आए हैं।”
‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। सिद्धार्थ ने गाने की रिलीज पर कहा, “यह गाना सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक ऐसी भावना है जो लंबे समय तक आपके साथ रहती है। सचिन-जिगर और अमिताभ ने फिर से जादू रचा है। सोनू जी की आवाज में यह गाना और खास हो गया। जान्हवी के साथ शूटिंग करना बेहद आसान और खूबसूरत अनुभव था।”
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की क्रॉस-कल्चरल रोमांस आधारित फिल्म ‘परम सुंदरी’ का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ उत्तर भारतीय युवक और जान्हवी साउथ इंडियन युवती की भूमिका में हैं। शूटिंग केरल में हुई है। इसमें सिद्धार्थ के किरदार का नाम ‘परम’ और जान्हवी के किरदार का नाम ‘सुंदरी’ है।
फिल्म 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।