सैफ अली खान की सुरक्षा मजबूत करेगी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी

0
4

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म स्टार सैफ अली खान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ‘परिणीता’ अभिनेता ने अब अभिनेता रोनित रॉय की सुरक्षा फर्म की सेवाएं ली हैं।

मुंबई के बांद्रा इलाके में गत 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में घुसे एक व्यक्ति से हाथापाई के दौरान उन पर कई बार चाकू से हमला किया गया। इस घटना ने बिल्डिंग की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा किया था। सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ भी की थी।

हालांकि, रोनित रॉय ने सैफ अली खान को दी गई सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा, “हम पहले से ही सैफ के साथ यहां हैं। वह अब ठीक हैं और वापस आ गए हैं।

बता दें कि रोनित रॉय “ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन” एजेंसी (ऐसस्क्वाड सिक्योरिटी सर्विसेज एलएलपी) के मालिक हैं।

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म बिरादरी के कई सदस्यों ने मुंबई में सुरक्षा के लिए बढ़ते खतरे के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की।

इस बीच, मुंबई पुलिस ने ठाणे से मोहम्मद शहजाद के रूप में पहचाने गए आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि संदिग्ध बांग्लादेश में राष्ट्रीय स्तर का पहलवान है।

मोहम्मद शहजाद ने खुलासा किया कि जब उसने हमला किया तो उसे अभिनेता की पहचान के बारे में पता नहीं था। उसके बयान के अनुरूप, सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले रिक्शा चालक ने भी दावा किया कि उसे एहसास नहीं था कि वह बॉलीवुड अभिनेता को ले जा रहा है।

अगर रिपोर्ट्स पर गौर करें तो आरोपी सात महीने पहले अवैध रूप से देश में घुसा था। कथित तौर पर उसने मुंबई जाने से पहले सिम खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल निवासी के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया। कुछ महीने पहले शहर में घुसने के बाद उसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया।

आरोपी को कथित तौर पर डीसीपी जोन-6 नवनाथ धवले की टीम और कासरवडावली पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास से लगभग 35 किलोमीटर दूर कासरवडावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से पकड़ा गया।