‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन

0
21

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर साजिद नाडियाडवाला की नई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।

फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपए था और प्रिंट्स तथा विज्ञापन पर 15 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च हुए, जिससे कुल लागत 240 करोड़ रुपए हो गई।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस और गैर-थिएट्रिकल आय के जरिए मुनाफा हासिल कर लिया है।

रिलीज से पहले ही फिल्म ने स्मार्ट डील्स के जरिए 175 करोड़ रुपए वसूल लिए थे, जिसमें 90 करोड़ रुपए ओटीटी राइट्स, 55 करोड़ रुपए सैटेलाइट राइट्स और 30 करोड़ रुपए म्यूजिक राइट्स से आए थे।

इस तरह फिल्म को थिएटर में प्रदर्शन से 65 करोड़ रुपए की कमाई करनी थी। दुनिया भर में इसकी कमाई 227.7 करोड़ रुपए को पार कर चुकी है, जो मुनाफे के लिए जरूरी 150 करोड़ रुपए के ब्रेक ईवन मार्क से काफी ऊपर है।

‘हाउसफुल 5’ में कई सितारों को कास्ट किया गया है। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे अभिनेता शामिल हैं।

तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें दो क्लाइमेक्स हैं। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनाया है।

‘हाउसफुल’ सीरीज की पहली फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। दूसरी फिल्म 2012 में आई। इन दोनों का निर्देशन साजिद खान ने किया था। ‘हाउसफुल 3’ 2016 में रिलीज हुई, जिसे साजिद-फरहाद ने निर्देशित किया। चौथी फिल्म 2019 में आई और इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था।