जो लोग खेल खेलना चाहते हैं, उनके लिए हम कर रहे खिलौनों का इंतजाम : सम्राट चौधरी

0
43

पटना, 4 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खेल खेलना चाहते हैं, भाजपा उन लोगों के लिए खिलौनों का इंतजाम कर रही है।

चौधरी ने बोले, “लालू प्रसाद के बेटे ने कहा कि बिहार में खेला (खेल) होगा। हम उन्हें खेलने के लिए खिलौना देंगे। हम उन लोगों के लिए खिलौनों को इंतजाम कर रहे हैं जो खेलना चाहते हैं।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए की मदद से 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने कहा था, ‘खेला अभी बाकी है’।.

चौधरी – जिन्होंने कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी – ने कहा कि उन सभी लोगों के खिलाफ जांच शुरू की जाएगी जो रेत, शराब और भूमि घोटालों के अवैध कारोबार में शामिल रहे हैं।

चौधरी ने कहा, “हम सभी फाइलें खोलेंगे। हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे, जो महागठबंधन सरकार के दौरान रेत और शराब कारोबार के ठेकेदार बन गए।“

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इच्छुक छात्रों को नौकरी देने और बिहार में कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।