फिल्म प्रमोशन के दौरान मामूली रूप से जली सारा अली खान

0
68

मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मर्डर मुबारक’ की रिलीज का इंतजार कर रही एक्‍ट्रेस सारा अली खान फिल्‍म की प्रमोशन के दौरान मामूली रूप से जल गई है।

एक्‍ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्‍हें जलने के बारे में बोलते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में सारा को अपनी वैनिटी वैन में तैयार होते हुए दिखाया गया है। जलने के बाद उन्‍होंने अपने पेट पर मरहम भी लगाया।

एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा, ‘नमस्ते दर्शकों, जब आप दो फिल्मों का प्रमोशन एक साथ कर रहे हों तो ऐसा होना लाजमी है।”

प्रमोशन में व्यस्त रहने के दौरान अभिनेत्री के पेट पर गलती से गर्म कॉफी गिर गई थी।

सारा ने वीडियो में आगे कहा, “अब क्या करें जल गया मेरा पेट, हो गई मैं लेट, हर किसी को इंतजार करना होगा।”

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”सारा का सारा रेडियो में आपका स्वागत है। आज की ताजा खबर मैं जल गई। क्या करे सबक सीखा जाता है। लेकिन कम से कम यह मर्डर मुबारक नहीं है।”