सिडनी, 5 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बाढ़ से दूसरी मौत हो गई है। स्थानीय लोगों को आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्वींसलैंड पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 82 साल की एक महिला का शव इनघम कस्बे के पास गन्ने के खेतों में मिला। खबर के मुताबिक, जब बाढ़ का पानी कम हुआ तो एक पड़ोसी ने सुबह करीब 11 बजे उनका शव देखा।
यह क्वींसलैंड के उत्तर-पूर्वी तटीय इलाके में आई बाढ़ से हुई दूसरी मौत है। इससे पहले, रविवार को इनघम की ही 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। वह एक बचाव नौका में थीं, जो तेज बहाव के कारण पेड़ से टकराकर पलट गई थी।
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों और समुदाय के साथ हैं।
शुक्रवार से सोमवार के बीच कुछ इलाकों में लगभग दो मीटर बारिश हुई, लेकिन मंगलवार को हालात थोड़े बेहतर हुए, जिससे कुछ लोग वापस अपने घर लौट सके। हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इनघम, टाउन्सविल और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है।
टाउन्सविल से 350 किलोमीटर अंदर बसे जॉर्जटाउन के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण मंगलवार रात लोगों को खाली करने के आदेश दिए गए।
मंगलवार को इनघम में बिजली बहाल करने के लिए एक जनरेटर लगाया गया, लेकिन बुधवार सुबह जल शोधन संयंत्र में खराबी के कारण वहां पानी की सप्लाई बंद हो गई। लोकल मेयर ने जानकारी दी।
बाढ़ के कारण इनघम बाहरी दुनिया से कटा हुआ है और वहां राहत सामग्री पहुंचाने के लिए हवाई सहायता ली जा रही है। बचाव कार्यों में मदद के लिए अतिरिक्त जल बचाव दल और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल के जवान टाउंसविले पहुंच चुके हैं।