नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। विप्रो के स्टॉक में जबरदस्त उछाल के बाद सेंसेक्स सोमवार को 73,000 के आंकड़े को पार कर गया। विप्रो के शेयर में 6 फीसदी की तेजी रही।
सुबह 11 बजे के करीब सेंसेक्स 530 अंक ऊपर 73,099.25 पर कारोबार कर रहा था।
विप्रो के अलावा, अन्य आईटी दिग्गजों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि बाजार में तेजी को अब फंडामेंटल से सपोर्ट मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि थोड़ी सकारात्मक टिप्पणी से लार्ज कैप आईटी शेयरों में तेज उछाल संभव है।
विजयकुमार ने कहा कि आईटी इंडेक्स, जो शुक्रवार को 5 फीसदी बढ़ा था, स्थिर रहेगा। एचसीएल टेक और विप्रो के ऊपर जाने की अधिक गुंजाइश है।
उधर निफ्टी आगे बढ़ने के संकेत दे रहा है। रैली का एक महत्वपूर्ण ड्राइवर आरआईएल है जो 2024 की दूसरी छमाही में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी परियोजना के चालू होने की खबर पर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आरआईएल, लार्ज कैप आईटी और बैंकिंग कंपनियां निकट अवधि में तेजी का मुख्य कारण बन सकती हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा अप्रत्याशित रूप से प्रमुख ब्याज दर को बरकरार रखने और सप्ताहांत में ताइवान के चुनाव के मद्देनजर एशिया में शेयर ऊंचे हैं।
जसानी ने कहा कि निफ्टी चौथे सत्र में भी बढ़त का का सिलसिला बनाए हुए है। सुबह 11 बजे के आसपास निफ्टी 139 अंक ऊपर 22,033.60 पर कारोबार कर रहा था।
आने वाले सप्ताह में निफ्टी 21,990 और बाद में 22,280 के आसपास रह सकता है।
–आईएएनएस
एसकेपी