उर्मिला मातोंडकर के जन्मदिन पर दिखा सितारों का मेला, फ्रेम में नजर आईं शबाना-दिव्या

0
4

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के जन्मदिन के अवसर पर कई सितारे साथ में नजर आए। शबाना आजमी, दिव्या दत्ता, ऋचा चड्ढा, दीया मिर्जा और तन्वी आजमी समेत अन्य कलाकार एक ही फ्रेम में नजर आए।

इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियां फिर से साथ आईं और साथ में मस्ती करती नजर आईं। शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “उर्मिला को सलाम! उर्मिला, अपना जन्मदिन एक अनोखे कैफे में शानदार भोजन करके बिताने से बेहतर क्या हो सकता है! हमें तनिष्ठा, विद्या, कोंकणा और संध्या की याद आ रही थी, इसलिए हमने आप सभी के लिए खाना खाकर इसकी भरपाई की। जीते रहो खुश रहो बर्थडे गर्ल। बहुत सारा प्यार।”

तस्वीरों में अभिनेत्रियां मुस्कान के साथ पोज देती नजर आईं।

उर्मिला मातोंडकर ने अपने 51वें जन्मदिन के जश्न को दोस्तों के साथ मनाया। इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट में अभिनेत्री ने उन लोगों के लिए आभार जताया, जो उनकी जिंदगी में खास मायने रखते हैं।

पीले रंग की पोशाक में अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करते हुए उर्मिला ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन के बाद आभार, मेरे दिल में जो है, वह आप में से हर एक का आभारी है, जो मेरी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए मेरे साथ थे। मैंने “मेरे साथ आओ” गुनगुनाया और आप चले गए और मेरी यात्रा को बहुत खूबसूरत बना दिया। मैं प्रार्थना करती हूं कि यह यात्रा इसी तरह जारी रहे और इसी तरह हमारे साथ रहे। मैं आप सभी से प्यार करती हूं और आप सभी की आभारी हूं।”

उर्मिला मातोंडकर राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंगीला’ (1995) में अपने शानदार अभिनय से छा गई थीं और बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक के रूप में अपनी जगह बनाने में सफल हुई थीं।

इसके बाद अभिनेत्री ‘जुदाई’, ‘सत्या’, ‘खूबसूरत’ और ‘जंगल’ समेत कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।