मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। ‘कुंडली भाग्य’ में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने अपने प्रशंसकों को अपनी वैनिटी वैन का दौरा कराया। उन्होंनेे अपनी वैनिटी में मौजूद अन्य सुविधाओं के साथ-साथ अपना मेकअप का सामान भी शेयर किया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी वैनिटी वैन का एक मजेदार वीडियो शेयर किया।
क्लिप में हम श्रद्धा को ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स पहने हुए देख सकते हैंं। वह खूबसूरत मेकअप लुक में हैं और उनके बाल मुलायम कर्ल में हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी वैनिटी सफेद थीम के साथ गुलाबी सुनहरे रंग के फर्नीचर के साथ सजी हुई है।
वीडियो रिकॉर्ड करते समय श्रद्धा पोज देती हुईं और शीशे में सुंदर चेहरे बनाती हुई दिखाई देती हैं और इसी के साथ वीडियो खत्म होता है।
पोस्ट का कैप्शन दिया गया, “मेरी वैनिटी वैन में मेरा जीवन।”
शो ‘कुंडली भाग्य’ में श्रद्धा डॉ. प्रीता अरोड़ा की भूमिका में हैं। इसमें शक्ति आनंद, मनित जौरा, पारस कलनावत, बसीर अली और सना सैय्यद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।