सिंगापुर के उच्चायुक्त नाश्ते के लिए रामेश्वरम कैफे पहुंचे, कहा- हम भारत में अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं

0
29

बेंगलुरु, 15 मार्च (आईएएनएस)। भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग शुक्रवार को ब्रेकफास्ट के लिए बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे पहुंचे। बीते दिनों इस कैफे में आईईडी विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।

यह कैफे बेंगलुरु में इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड रोड पर ब्रुकफील्ड में स्थित है। एक मार्च को आईईडी विस्फोट के एक हफ्ते बाद कैफे फिर से खुल गया है।

उच्चायुक्त साइमन वोंग ने ब्रेकफास्ट के लिए दक्षिण भारतीय थाली और कॉफी ली। इस दौरान उन्होंने अपनी तस्वीर भी पोस्ट की।

उच्चायुक्त साइमन वोंग ने लिखा, ”फिर से खुले रामेश्वरम कैफे में नाश्ता (ब्रेकफास्ट) कर खुशी हुई। हम भारत में अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं।”

कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने बीते दिनों कहा था कि एजेंसियों ने बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में संदिग्ध हमलावर का लगभग पता लगा लिया गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 9 मार्च को संदिग्ध हमलावर की तस्वीरें और वीडियो जारी की थी। तस्वीरों में उसे फेस मास्क और पिंक कलर की टी-शर्ट पहने देखा गया था।

एजेंसी ने संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए किसी भी सुराग और जानकारी के लिए 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। एनआईए ने मामले के सिलसिले में मोहम्मद शब्बीर को गिरफ्तार किया था।