तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह की मौत

0
22

चेन्नई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु के थिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक कार दुर्घटना में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। उनकी कार एक दोपहिया वाहन से टकराकर पलट गई।

यह घटना बुधवार सुबह हुई जिसमें दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें शिवराकोट्टई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान कनागावेल (62), कृष्णकुमार (56), पांडी (35), नागाजोथी (28), शिव आधमिका (8) और शिवा श्री (7) के रूप में हुई है।

मृतक एक उत्सव में भाग लेने के बाद तिरुनेलवेली से अपने मूल स्थान मदुरै जा रहे थे।

मदुरै एसपी बी.के. अरविंद ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ितों के शवों को सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।