मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने पुराने कॉलेज में खूबसूरत समय बिताती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने कॉलेज के बैकग्राउंड में ली गई तस्वीरें शेयर की, पोज देते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “वाह, फिर से कॉलेज में होना!”
खूबसूरत तस्वीरों में अभिनेत्री अपने कॉलेज के दिनों की पुरानी यादों में डूबी नजर आ रही हैं। तस्वीरों में ‘हम साथ-साथ हैं’ अदाकारा स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट पहने नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री की पोस्ट को प्रशंसकों से ढेरों प्यार मिला। प्रशंसकों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक कमेंट किए।
एक फैन ने कमेंट कर लिखा, “मेरा कॉलेज है और वह बालकनी मेरा कमरा था। कमरा नंबर 4 और आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं।”
दूसरे ने लिखा, “ऐसा दिखना।” तीसरे ने लिखा, “आप तो अभी भी कॉलेज स्टूडेंट लग रही हैं।”
सोनाली बेंद्रे के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘सरफरोश’ फेम अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्म दिए हैं। बेंद्रे ‘दिलजले’, ‘डुप्लीकेट’, ‘मेजर साब’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘सरफरोश’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम पर हैं।
एवरग्रीन अभिनेत्री पिछली बार ‘द ब्रोकन न्यूज’ सीरीज के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। साल 2022 में रिलीज हुई सीरीज में सोनाली बेंद्रे अमीना कुरैशी की भूमिका में नजर आई थीं।
सोनाली ने इसी साल अपनी शादी की 22वीं सालगिरह मनाई है। अभिनेत्री ने पति गोल्डी बहल के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को झलक दिखलाई थी।