मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर अपने पेरेंट्स अनिल कपूर और सुनीता कपूर पर प्यार बरसाते हुई नजर आईं।
सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हाल में ताजमहल की यात्रा पर गए अनिल कपूर और सुनीता कपूर की फोटो शेयर की। पोस्ट शेयर करते हुए ‘नीरजा’ स्टार ने कैप्शन में लिखा, “मेरे माता-पिता दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा हैं। इसके साथ ही वह भगवान का शुक्रिया अदा करती नजर आईं।
हाल ही में अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर ताजमहल में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए।
‘मिस्टर इंडिया’ अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर इस यात्रा की कई शानदार तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की।
तस्वीरों के साथ अनिल ने एक नोट में लिखा, ”शायद यह सच है कि जब तक कोई हमारे अस्तित्व को देखने वाला न हो तब तक हमारा कोई अस्तित्व नहीं हैं। हम तब तक ठीक से बोल नहीं सकते जब तक कोई ऐसा न हो जो समझ सके कि हम क्या कह रहे हैं। संक्षेप में, हम तब तक पूरी तरह से जीवित नहीं हैं जब तक हमें प्यार न किया जाए।”
तस्वीरों में ‘एनिमल’ स्टार अनिल कपूर को अपनी पत्नी के साथ ताजमहल के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है।
वहीं कुछ हफ्ते पहले अनिल अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर को उनके 34वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई देते नजर आए थे।
पोस्ट को शेयर करते हुए ‘मिस्टर इंडिया’ एक्टर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, हर्ष, तुम्हें आज जुनूनी और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखना मेरी सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। तुम्हारी ताकत, लचीलापन और जिस तरह से तुम निडर होकर अपने सपनों का पीछा करते हो, वह मुझे कभी-कभी डरा देता है और फिर जब तुम मुझे गलत साबित करते हो तो मुझे गर्व होता है…अपना रास्ता खुद बनाते रहो, चाहे वह कहीं भी ले जाए। तुमने हम सभी को पहले ही दिखा दिया है कि अपने दिल की बात सच में सुनना क्या होता है। रोमांच, विकास और पागलपन से भरे एक और साल की शुभकामनाएं।’
सोनम के करियर पर नजर डालें तो अभिनेत्री अगली बार फिल्म “बैटल फॉर बिटोरा” में नजर आएंगी। यह फिल्म अनुजा चौहान के इसी नाम के 2010 के उपन्यास पर आधारित है।