दक्षिण कोरिया में भीषण गर्मी का प्रकोप, 11 की मौत (लीड-1)

0
21

सियोल, 4 अगस्त (आईएएनएस) दक्षिण कोरिया में इस वर्ष  गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार की ओर से रविवार को जारी किए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई।

समाचार एजेंसी योनहाप ने कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी के हवाले से बताया कि 20 मई को सरकार की ओर से गर्मी से संबंधित बीमारियों के लिए निगरानी प्रणाली शुरू की गई थी। शनिवार तक गर्मी से संबंधित कारणों से 11 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।

शुक्रवार और रविवार को पांच मौतें दर्ज की गईं। इसमें 80 वर्षीय एक महिला भी शामिल है, जो शनिवार को दक्षिण जिओला प्रांत के ग्वांगजू में ग्यूम्हो-डोंग में एक अपार्टमेंट के पास खेत में काम करते समय बेहोश हो गई थी।

दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत के मिरयांग में 60 वर्षीय एक अन्य महिला खेत में काम करते समय बेहोश हो गई। बाद में उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

एजेंसी का दावा है कि पिछले सप्ताह सोमवार से शुक्रवार के बीच देश भर के 507 अस्पतालों में गर्मी से संबंधित बीमारियों के 386 रोगियों का इलाज किया गया।

मानसून का सीजन खत्म होने के बाद पिछले सप्ताह से ही देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। देश के कई हिस्सों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। शनिवार को दक्षिण-पूर्वी शहर यांगसन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।

-आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी