इजरायल-हमास युद्ध के बीच थाईलैंड का अपने नागरिकों के लिए अलर्ट, कहा- यात्रा करने से बचें

0
18

बैंकॉक, 27 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के मद्देनजर थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। थाईलैंड ने इजरायल और लेबनान की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है।

थाईलैंड के प्रधानमंत्री कार्यालय ने देश के विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें ल‍िखा, “थाईलैंड के नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इजरायल या लेबनान की यात्रा को टाल दें। इसके साथ ही वे दूतावास के अलर्ट पर भी नजर बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर थाई एंबेसी मदद के लिए तैयार रहें।”

बयान में कहा गया कि ताजा अलर्ट इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हो रहे हवाई हमलों के मद्देनजर जारी किया गया है। इजरायल द्वारा 25 अगस्त को 320 से अधिक मिसाइलें दागी गईं हैं।

इसके जवाब में हिजबुल्लाह ने 11 इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए। ये हमले उत्तरी इजरायल में किए गए।

इन हमलों के बाद इजरायल ने 48 घंटे के लिए आपात स्थिति की घोषणा की है। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

नेतन्याहू ने रविवार को तेल अवीव में कैबिनेट की बैठक के दौरान कहा, “आज जो हुआ, वह इसका अंत नहीं है। हिजबुल्लाह ने सुबह-सुबह रॉकेट और ड्रोन से इजरायल पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद हमने आईडीएफ को इन खतरों से निपटने का निर्देश दिया। आईडीएफ ने हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए हजारों रॉकेटों को नष्ट कर दिया। उनका उद्देश्य हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाना था।”

इससे पहले इजरायली रक्षा बल के प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने हिजबुल्लाह के हमलों को लेकर नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की थी। उन्होंने कहा था, “हमने आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर मिसाइल और रॉकेट हमलों के बारे में पता लगाया है। हम इस खतरे को दूर करने के लिए हमला कर रहे हैं।”