कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में आंध्र प्रदेश के तीन लोगों की मौत

0
62

बेंगलुरु, 26 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के दावणगेरे शहर में सोमवार को नेशनल हाइवे पर टायर फटने के चलते एक टेंपो पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

घायल लोगों का इलाज हुबली शहर के किम्स अस्पताल में किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, घायलों में से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने कहा कि घायल आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के सिंगराजनहल्ली के रहने वाले हैं।

यह घटना दावणगेरे के बाहरी इलाके में पंजाबी ढाबा के पास बेंगलुरु-पुणे नेशनल हाइवे 48 पर हुई।

पीड़ित कर्नाटक के हावेरी जिले से ब्याडगी मिर्च ले जा रहे थे। मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।