तमिलनाडु में निपाह वायरस का खौफ, सतर्कता के साथ तैयारियां बढ़ाई गईं

0
8

चेन्नई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में निपाह वायरस के दो मामलों की पुष्टि होने के बाद तमिलनाडु ने रोग निगरानी (डिजीज सर्विलांस) और अस्पतालों की तैयारियों को तेज कर दिया है।

भारत सरकार की सलाह पर कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ पब्लिक हेल्थ (डीपीएच) ने सभी जिला, शहर और नगरपालिका स्वास्थ्य अधिकारियों को राज्य भर में तीव्र एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की निगरानी तेज करने का निर्देश दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि बुखार वाले सभी रोगियों की बारीकी से निगरानी की जाए। विशेष रूप से उन लोगों पर ध्यान दिया जाए जिनका हाल ही में पश्चिम बंगाल की यात्रा का इतिहास रहा हो या जो प्रभावित क्षेत्रों के व्यक्तियों के संपर्क में आए हों।

अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में निपाह वायरस संक्रमण की संभावना के लिए तुरंत जांच की जानी चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमणियन ने सोमवार को कहा कि व्यापक दिशानिर्देश और एहतियाती उपाय पहले ही सभी जिलों में प्रसारित किए जा चुके हैं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निगरानी तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल स्तर पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों और सभी सरकारी अस्पतालों के प्रमुखों को सतर्क रहने और संदिग्ध मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

जन स्वास्थ्य निदेशक ए. सोमासुंदरम ने जमीनी स्तर पर तैयारियों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और आम जनता को रोकथाम और नियंत्रण उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए गहन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि निगरानी को मजबूत करना, शीघ्र पता लगाना, नैदानिक ​​प्रबंधन में सुधार करना और सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण प्रथाओं का सख्ती से पालन करना महत्वपूर्ण है।

अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए समय पर रिपोर्टिंग महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निपाह वायरस संक्रमित व्यक्तियों, फल चमगादड़ों या सूअरों के निकट संपर्क से मनुष्यों में फैल सकता है।

चमगादड़ के स्राव से दूषित फलों को छूने या खाने, फलों के पेड़ों पर चढ़ने, या कच्चे खजूर के रस, ताड़ी, या ताड़ी का सेवन करने से संक्रमण का खतरा हो सकता है।