उबर ने उबरगो और इंटरसिटी राइड के लिए अयोध्या में ईवी ऑटो किया लॉन्च

0
61

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपनी उबर ऑटो कैटेगिरी के तहत अयोध्या में अपनी ईवी ऑटो रिक्शा सर्विस को हरी झंडी दिखाई।

कंपनी ने कहा कि वह अयोध्या में उबर इंटरसिटी के साथ-साथ अपनी किफायती कार सर्विस उबर-गो का परिचालन भी शुरू करेगा, जो आस्था से भरे शहर को विभिन्न गंतव्यों से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के भीतर लोकप्रिय स्थलों से पवित्र शहर की सभी इंटर-सिटी ट्रेवल आवश्यकताओं का समर्थन करेगा।

उबर इंडिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा, “इस विस्तार के साथ, हम न केवल पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए मोबिलिटी ऑप्शन प्रदान कर रहे हैं, बल्कि क्षेत्र में कई अन्य लोगों के लिए कमाई के अवसर भी खोल रहे हैं।”

कंपनी ने कहा कि अयोध्या में विस्तार भारत में उबर की विकास योजनाओं के अनुरूप है।

आज, उबर 125 शहरों में उपलब्ध है।

सिंह ने कहा, “हम अयोध्या के पर्यटन में योगदान देने, निर्बाध यात्रा अनुभव को बढ़ावा देने और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस महीने की शुरुआत में, उबर ने अपने यूजर बेस का विस्तार करने के लिए भारत के कई टियर 2 और 3 शहरों में अपने मजबूत प्राइसिंग सर्विस का परीक्षण शुरू किया, जिससे यात्रियों को अपनी सवारी के लिए एक विशेष किराया बोली लगाने की अनुमति मिल सके।

फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस कॉलर उबर फ्लेक्स का भारत में पहली बार पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट किया गया था।

इस सेवा का विस्तार अब औरंगाबाद, अजमेर, बरेली, चंडीगढ़, कोयंबटूर, देहरादून, ग्वालियर, इंदौर, जोधपुर और सूरत जैसे अन्य शहरों में किया गया है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी