डिप्टी सीएम बनने की खबर को उदयनिधि स्टालिन ने अफवाह बताया

0
35

चेन्नई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के युवा मामले और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को कहा कि डिप्टी सीएम को लेकर मीडिया में चल रही खबरें अफवाह हैं।

डीएमके युवा विंग के मुख्यालय ‘अनबागम’ में पदाधिकारियों की बैठक में उदयनिधि ने कहा, “मेरी पदोन्नति की खबरें जो मीडिया में चल रही हैं वो अफवाह हैं। मुझे पार्टी युवा विंग के सचिव का पद दिया गया है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि से जब मीडियाकर्मियों ने डिप्टी सीएम बनने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सभी मंत्री मुख्यमंत्री स्टालिन के फैसले का समर्थन करेंगे।

जनवरी में, सलेम के अत्तूर में आयोजित डीएमके राज्य सम्मेलन के दौरान, कई वरिष्ठ मंत्रियों ने सार्वजनिक रूप से उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का डिप्टी सीएम बनाने की मांग की थी।

2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उदयनिधि डीएमके और इंडिया ब्लॉक के मुख्य प्रचारकों में से एक थे।

24 दिनों के चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने 8,465 किलोमीटर की यात्रा की और 3,765 मिनट तक भाषण दिया, जिससे वे देश में सबसे अधिक यात्रा करने वाले नेताओं में से एक बन गए।