अमित शाह ने जम्मू के तवी ब्रिज और बिक्रम चौक का किया दौरा, बाढ़ के नुकसान का जायजा लिया

0
7

जम्मू, 1 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अन्य स्थानों पर हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करने से पहले बाढ़ के प्रभाव का आकलन करने के लिए जम्मू शहर में तवी पुल और बिक्रम चौक का दौरा किया।

तवी पुल और बिक्रम चौक पर बाढ़ के प्रभाव का आकलन करने के दौरान अमित शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हाल ही में आई बाढ़ के दौरान तवी पुल को भारी नुकसान पहुंचा। गृह मंत्री शाह ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बिक्रम चौक और अन्य आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति के प्रभाव का भी आकलन किया।

अमित शाह रविवार शाम जम्मू पहुंचे, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन डेका, बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, एनएचएआई, आईएमडी और कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी रविवार को जम्मू पहुंचे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में हाल की बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमें गठित करने की घोषणा की है।

गृह मंत्री शाह पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ और सीमा चौकियों को हुए नुकसान की भी समीक्षा करेंगे।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह प्रभावित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में है और एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की टीमें तैनात कर खोज, बचाव और आवश्यक सेवाओं को बहाल करने में मदद कर रही है।

मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की परेशानियों को कम करने में जुटी है।

आईएमसीटी टीमें मौके पर स्थिति और राहत कार्यों का आकलन करेंगी। अमित शाह जम्मू में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने और कुछ प्रभावित परिवारों से मिलने की संभावना है।