यमन में हौथी ठिकानों पर हमला

0
22

सना, 2 मार्च (आईएएनएस) अमेरिकी-ब्रिटिश सैन्य गठबंधन ने यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदेइदाह में हौथी सैन्य ठिकानों पर दो हवाई हमले किए। स्थानीय निवासियों और मीडिया ने यह जानकारी दी।

निवासियों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि शहर के पश्चिम में हौथी मोबाइल मिसाइल लॉन्चरों पर हमला किया गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गठबंधन ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

नवंबर में लाल सागर और अदन की खाड़ी में हौथी द्वारा अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक जहाजों पर हमले शुरू करने के बाद हौथी ठिकानों पर यह नवीनतम हमला है।

गुरुवार को, हौथी नेता अब्दुलमलिक अल-हौथी ने लाल सागर से गुजरने वाले अमेरिकी व ब्रिटिश जहाजों पर और मिसाइल हमले करने की कसम खाई।

अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक टेलीविज़न संबोधन में, उन्होंने कहा कि जब तक इज़राइल गाजी पट्टी में हमला बंद नहीं करता, तब तक वह भी अमेरिकी व ब्रिटिश जहाजों पर हमले जारी रखेगा।

गौरतलब है कि हौथी हमले में अब तक कई अमेरिकी, ब्रिटिश और यूरोपीय जहाज क्षतिग्रस्त हो गए हैं।