वरुण धवन ने अपने 37वें जन्मदिन पर फैंस के साथ काटा केक

0
65

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने बुधवार को अपना 37वां जन्मदिन खास अंदाज में मनाया, इस दौरान वह जुहू स्थित अपने घर के बाहर प्रशंसकों और मीडिया से घिरे रहे।

अपने जन्मदिन के मौके पर वरुण धवन को हल्के नीले रंग की डेनिम के साथ स्टाइलिश सफेद और गुलाबी धारीदार शर्ट पहने हुए देखा गया।

एक्‍टर ने तीन अलग-अलग केक काटकर अपना खास दिन सेलिब्रेेट किया। वरुण ने अपने दिन को यादगार बनाने के लिए पपराजी का आभार व्यक्त किया।

जश्न सिर्फ उनके जन्मदिन का नहीं था। वरुण और उनकी पत्नी नताशा दलाल अपने पहले बच्चे का स्‍वागत करने के लिए तैयार हैं, जिसने इस अवसर पर खुशी और उत्साह की एक अतिरिक्त परत जोड़ दी है।

इस जोड़े ने हाल ही में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अपने घर पर बेबी शॉवर का आयोजन किया था।

वरुण अगली बार ‘बेबी जॉन’, ‘भेड़िया 2’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के अलावा जासूसी एक्शन सीरीज ‘सिटाडेल’ के भारतीय रूपांतरण में अभिनय करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।