अमेरिका द्वारा विमान जब्त करने को वेनेजुएला ने बताया ‘आपराधिक कृत्य’

0
19

कराकास, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। वेनेजुएला ने उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो द्वारा इस्तेमाल किए गए विमान को वाशिंगटन द्वारा जब्त किए जाने की निंदा करते हुए इसे “बार-बार होने वाला आपराधिक कृत्य” बताया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने डोमिनिकन गणराज्य में विमान को जब्त कर लिया है। उसने दावा किया है कि इस विमान की खरीद में अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन हुआ है।

वेनेजुएला के विदेश मंत्री यवन गिल ने सोमवार को टेलीग्राम पर कहा, “वेनेजुएला अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष निंदा करता है कि अमेरिका के अधिकारियों ने आपराधिक व्यवहार का प्रदर्शन करते हुए विमान को अवैध रूप से जब्त कर लिया है जिसका उपयोग गणराज्य के राष्ट्रपति द्वारा किया गया है, और वह दुनिया भर में एकतरफा तथा अवैध रूप से लगाए गए बलात उपायों (प्रतिबंधों) का हवाला देकर खुद को सही ठहरा रहा है। इसे समुद्री डकैती के अलावा किसी अन्य रूप में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता।”

गिल ने कहा कि देश को हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए वेनेजुएला “सभी तरह की कानूनी कार्रवाई का अधिकार” सुरक्षित रखता है। साथ ही एकतरफा बलात उपायों की आपराधिक नीति के कारण होने वाले अन्य सभी नुकसानों की भी भरपाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।”

अमेरिका ने फरवरी में भी वेनेजुएला की एयरलाइन एमट्रासुर कार्गो के एक विमान को जब्त कर लिया था जो जून 2022 में अर्जेंटीना में उतरा था और फिर उसे एक कथित जांच के लिए रोक लिया गया था।