टाटा संस चेयरमैन की अपील, ‘सभी करें विशेषाधिकार का प्रयोग’

0
5

मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्‍सा लेते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चंद्रशेखरन ने आईएएनएस से कहा, “मतदान एक अनमोल विशेषाधिकार है जो आपको मिला है।”

उन्होंने कहा, “मैं सभी को मतदान करने और इस अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लोग बढ़ चढ़कर हिस्‍सा ले रहे है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

1,00,186 मतदान केंद्रों में से 42,604 शहरी और 57,582 ग्रामीण हैं।

भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की महायुति का मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसी (एसपी) की महाविकास अघाड़ी से है।

बता दें कि लगभग 9.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 5.22 करोड़ पुरुष और 4.69 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। सबसे अधिक मतदाताओं के मामले में पुणे जिला सबसे आगे है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल थे।

पवार ने अपनी पत्नी के साथ बारामती में मतदान किया और अपनी जीत पर भरोसा जताया। भागवत ने नागपुर में मतदान किया और नागरिकों से जिम्मेदारी से मतदान करने का आग्रह किया।

मतदान करने वालों में भाजपा के आशीष शेलार, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और कांग्रेस के लोग शामिल थे।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. किरण कुलकर्णी ने कहा, “शहरी क्षेत्रों खासकर मुंबई, ठाणे और पुणे के मतदाताओं की उदासीनता को ध्यान में रखते हुए राज्य चुनाव मशीनरी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए।”

उन्होंने कहा, “शहरों में ऊंची इमारतों/सहकारी आवास सोसायटी परिसरों में कुल 1,181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा, झुग्गी-झोपड़ियों में 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल उप-मतदान केंद्रों की संख्या 241 है।”

-आईएएनएस

एमकेएस/केआर