नेतन्याहू ने कहा, याह्या सिनवार को किसी भी कीमत पर खत्म करेंगे

0
53

तेल अवीव, 25 मार्च (आईएएनएस)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास नेता याह्या सिनवार को किसी भी कीमत पर ख़त्म कर दिया जाएगा।

इजराइली प्रधानमंत्री रविवार रात मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह पुरीम में हमान को मारा गया, उसी तरह सिनवार को भी मार दिया जाएगा।

नेतन्याहू ने कहा, ”हम एकजुट होकर लड़ेंगे और जीतेंगे जैसा कि हमने प्राचीन काल में किया था।”

इज़रायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी पहले कहा था कि इज़रायल ने याह्या सिनवार को मारने की कसम खाई है। सिनवार को दक्षिणी इज़रायल में 7 अक्टूबर, 2023 को हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड माना जाता है।

इजरायली पीएम ने मिलिट्री पुलिस कोर के बॉर्डर गार्ड्स से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, “हम रफ़ा में प्रवेश करेंगे और पूरी जीत सुनिश्चित करेंगे।”