तमिलनाडु में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

0
40

चेन्नई, 12 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के गुदलूर में शनिवार को एक जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया।

मृतक महिला की पहचान नागम्मल (72) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि महिला जंगल में गई थी। तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोग उसे तुरंत गुदलूर तालुक अस्पताल लेकर गये, लेकिन चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।