हरिद्वार (उत्तराखंड), 22 मार्च (आईएएनएस)। हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम ने चल रही युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के 17वें दिन वारियर्ज के.सी. और जयपुर पिंक कब्स ने जीत दर्ज कर अगले चरण में जगह पक्की कर ली है।दिन का पहला मुकाबला चंडीगढ़ चार्जर्स के नाम रहा, जबकि जूनियर स्टीलर्स और यूपी फाल्कन्स ने रोमांचक टाई के साथ मैच को समाप्त किया।
पूल बी के मुकाबलों के साथ शुरू हुआ दिन का पहला मैच चंडीगढ़ चार्जर्स ने कुरुक्षेत्र वॉरियर्स को 56-36 के बड़े अंतर से हराकर जीता। हाफटाइम तक वॉरियर्स को ऑल आउट करने के बाद चार्जर्स ने 23-13 की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद दूसरे हाफ में अंतर को और बढ़ाते हुए उन्होंने 33 अंक जुटाए और मुकाबला 20 अंकों से अपने नाम कर लिया। चंडीगढ़ ने इस हाफ में अपने प्रतिद्वंद्वी को दो बार ऑल आउट किया, जबकि वॉरियर्स ऐसा सिर्फ एक बार ही कर पाया। प्रताप सिंह 20 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे, जबकि संदीप सैनी ने 10 टैकल पॉइंट्स के साथ शानदार डिफेंडिंग की। इस जीत के साथ चार्जर्स 10 मैचों में 36 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि कुरुक्षेत्र वॉरियर्स 14 अंकों के साथ सबसे नीचे मौजूद है।
वहीं जूनियर स्टीलर्स और यूपी फाल्कन्स के बीच खेला गया दिन का दूसरा मुकाबला 44-44 के टाई पर समाप्त हुआ। जहां स्टीलर्स ने शुरुआत में बढ़त बनाई तो फाल्कन्स ने एक ऑल आउट कर दोबारा चार अंकों की बढ़त ले ली। हाफटाइम तक यूपी फाल्कन्स 19-18 से आगे थे, लेकिन दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने फाल्कन्स को ऑल आउट कर स्कोर 23-23 से बराबर कर दिया। फिर एक सुपर रेड के बाद स्टीलर्स ने दो अंकों की बढ़त बनाई, लेकिन फाल्कन्स ने सुपर टैकल के जरिए स्कोर घटाकर अंतर को एक पर ला दिया।आखिरी मिनट में यूपी फाल्कन्स 44-43 से आगे थे। दोनों टीमों की खाली रेड्स के बाद, ऐसा लग रहा था कि फाल्कन्स जीत दर्ज कर लेंगे, लेकिन तकनीकी गलती के चलते स्टीलर्स को एक अंक और मिल गया और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। यूपी फाल्कन्स के लिए अर्जुन सिरोही 18 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। इस ड्रॉ के बाद फाल्कन्स 32 अंकों के साथ चौथे और स्टीलर्स 21 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
आज के तीसरे मुकाबले में वारियर्ज के.सी. ने पलानी टस्कर्स को करीबी मुकाबले में शिकस्त दी। पहले हाफ में टस्कर्स ने एक ऑल आउट, एक सुपर टैकल और एक सुपर रेड के जरिए 19-13 की बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल की टीम ने दो ऑल आउट कर मुकाबले को 36-33 से अपने नाम कर लिया। केशवन राजा 13 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। फिलहाल वारियर्ज के.सी. 52 अंकों के साथ पूल ए में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि टस्कर्स 36 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
दिन के अंतिम मुकाबले में जयपुर पिंक कब्स ने युवा पलटन को 49-27 से पटखनी दी। जयपुर की टीम शुरू से ही हल्ला बोलने के मूड में दिखी और पहले हाफ में अपने प्रतिद्वंद्वी को तीन बार ऑल आउट किया। इस जीत के साथ वे 56 अंक लेकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। साहिल सतपाल ने 16 रेड पॉइंट्स के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।
23 मार्च के मुकाबले
मैच 69: कुरुक्षेत्र वॉरियर्स बनाम यूपी फाल्कन्स, सुबह 10:15 बजे
मैच 70: युवा योद्धास बनाम सोनीपत स्पार्टन्स, सुबह 11:45 बजे
मैच 71: वॉरियर्ज़ के.सी. बनाम वास्को वाइपर्स, शाम 4:00 बजे
मैच 72: चंडीगढ़ चार्जर्स बनाम युवा मुंबई, शाम 5:30 बजे