अजित पवार के प्लेन क्रैश पर सवालों को लेकर विपक्ष के सांसदों की अलग-अलग राय

0
8

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद प्लेन क्रैश को लेकर विपक्ष के सदस्यों की अलग-अलग राय है। विपक्ष के कई सदस्य साजिश की आशंका जता चुके हैं और जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने लापरवाही जैसी किसी भी संभावना से साफ इनकार किया है।

समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव कुमार राय ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जब किसी बड़े नेता के साथ अचानक कोई हादसा होता है, तो लोगों के मन में आशंका होती है। महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए यह और भी स्वाभाविक हो जाता है। मेरी दिली संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। यह एक सदमे की तरह है।

सांसद वीरेंद्र सिंह ने भी आशंका जताई है। अजित पवार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा, “यह सवाल उठना लाजमी है। कई घटनाएं देखी गई हैं जिनमें वरिष्ठ नेताओं की मृत्यु हवाई या सड़क दुर्घटनाओं में हुई है। लोगों के मन में उठ रही शंका के समाधान का काम सरकार का है। जांच कराकर शंका को दूर करना चाहिए।”

समाजवादी पार्टी के सांसद आनंद भदौरिया ने कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। मैं दिवंगत अजीत पवार को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। जहां तक ​​जांच की बात है, देश में राजनीतिक नेताओं से जुड़ी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। यह भी एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। अगर जांच होती है, तो इसके पीछे के कारण देश के सामने आने चाहिए।”

डीएमके सांसद कनिमोझी एनवीएन सोमू ने अपनी पार्टी की तरफ से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि एक काबिल नेता की दुखद तरीके से मृत्यु हो गई। पिछले कई सालों में हमने हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों से जुड़े कई हादसे देखे हैं। एनवीएन सोमू ने भी आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की।

इसी बीच, अजीत पवार के प्लेन क्रैश को लेकर उठाए गए सवालों पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “ऐसा नहीं लगता कि कोई लापरवाही हुई थी, क्योंकि विमान बहुत अच्छी हालत में था। प्लेन खराब नहीं था। वह एक अच्छा प्लेन था। ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।”