मेलबर्न, 29 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में चौथी सीड एलिस मर्टेंस और झांग शुआई की जोड़ी ने विमेंस डबल्स फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, एलेना रायबाकिना ने छठी सीड जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में हराकर विमेंस सिंगल्स फाइनल में स्थान पक्का किया।
मर्टेंस और झांग ने मार्गरेट कोर्ट एरिना में 90 मिनट से भी कम समय में एना शिबाहारा और वेरा ज्वोनारेवा को 6-3, 6-2 से हराया।
शिबाहारा और ज्वोनारेवा के खिलाफ, नंबर 4 सीड ने शुरू में ही कंट्रोल हासिल कर लिया। पहले दो गेम बांटने के बाद, मर्टेंस और झांग ने लगातार चार गेम जीतकर 5-1 की बढ़त बना ली। वे थोड़ी देर के लिए लड़खड़ाईं, एक ब्रेक गंवाया, लेकिन जल्दी ही सेट जीत लिया।
दूसरा सेट भी इसी पैटर्न पर चला: एक मजबूत शुरुआत, मैच के लिए सर्व करते समय एक लेट ब्रेक, फिर जीतने के लिए तुरंत वापसी। झांग ने आखिर में अहम भूमिका निभाई और अपना तीसरा मैच प्वाइंट बनाया और उसे भुनाया।
इससे पहले रॉड लेवर एरिना में, डैनिलिना और क्रूनिक ने डैब्रोव्स्की और स्टेफनी को एक कड़े मुकाबले में 7-6 (2), 3-6, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह मैच लगभग ढाई घंटे तक चला।
दूसरी ओर, एलेना रायबाकिना ने गुरुवार को मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर एरिना में विमेंस सिंगल्स में जेसिका पेगुला के खिलाफ 6-3, 7-6(7) से जीत हासिल की। पांचवीं सीड खिलाड़ी अपने करियर के तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची हैं। यह 2023 के बाद उनका पहला फाइनल है।
एलेना रायबाकिना ने जेसिका पेगुला के आखिरी समय के जोरदार हमले का सामना करते हुए, दूसरे सेट के टाईब्रेक में दो सेट प्वाइंट्स बचाए और दो घंटे से कुछ ज्यादा समय में मैच खत्म किया। रायबाकिना अब खिताब के लिए वर्ल्ड नंबर 1 एरीना सबालेंका से भिड़ेंगी, जिनसे 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल की उनकी प्रतिद्वंद्विता फिर से शुरू होगी।
वर्ल्ड नंबर 1 एरिना सबालेंका ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना के खिलाफ 6-2, 6-3 से सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई है।

