बंगाल ही नहीं, पूरा भारत जानता है कि सीएम ममता बनर्जी झूठ बोलती हैं: जगन्नाथ सरकार

0
6

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्हें झूठा करार दिया है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की मौत को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने गंभीर आरोप लगाए। सीएम ममता ने कहा कि अजित पवार अपने पुराने खेमे में लौटने वाले थे और इससे पहले यह हादसा हो गया। इस देश में लोगों की कोई सुरक्षा नहीं है। उनके इस बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं, यह बंगाल सहित पूरा भारत जानता है।

नई दिल्ली में जगन्नाथ सरकार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि देखिए, सब कहते हैं कि ममता बनर्जी झूठी हैं, वह वैसी ही हैं, सिर्फ बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरा भारत जानता है कि ममता एक गलत इंसान हैं, इसलिए उनकी बातों का कोई असर नहीं होता।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जांच वाले बयान पर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए, लेकिन अपनी मर्जी से कुछ भी कहना सही नहीं है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह क्यों हुआ और कैसे हुआ। यह स्वाभाविक है।

उन्होंने अजित पवार के निधन पर कहा कि यह दुखद घटना हुई है, और मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी राजनीतिक नेताओं ने अजित पवार के निधन पर दुख जताया है।

अजित पवार की मौत पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज सुबह प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा। इस देश में आम लोगों की तो बात ही छोड़िए, राजनेता भी सुरक्षित नहीं हैं। दो दिन पहले मुझे पता चला था कि किसी दूसरी पार्टी के किसी व्यक्ति ने बयान दिया था कि पवार एनडीए से गठबंधन तोड़ने को तैयार थे और अब आज यह हो गया। सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सही जांच की मांग करती हूं। हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, किसी और एजेंसी पर नहीं। सभी एजेंसियां पूरी तरह से बिक चुकी हैं। यह सच में बहुत बड़ा नुकसान है।