नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में 14वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट पर चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में भारतीय अमेरिकी राखी इसरानी ने भी अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है। इसरानी ने यह ऐलान पिछले हफ्ते ही किया है। अपनी उम्मीदवारी की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि यह सबकुछ अचानक हो गया।
कैलिफोर्निया के 14वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट के लिए चुनाव लड़ने के फैसले पर भारतीय अमेरिकी उम्मीदवार राखी इसरानी ने कहा, “यह सब सच में अचानक हुआ। मुझे लगता है कि सीट खाली हो गई; यह एक ओपन सीट है। जो कांग्रेसी सीट पर थे, वे एरिक स्वालवेल हैं। यह कैलिफोर्निया का 14वां डिस्ट्रिक्ट है और वे गवर्नर के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए यह मौका आया और मुझे इसके लिए चुनाव लड़ने के लिए कहा गया और मुझे यह करने, इसमें शामिल होने, समुदाय को जगाने और लोगों को शामिल करने में बहुत खुशी हो रही है।”
अपनी पहचान और पिछले हफ्ते कांग्रेस में अपनी दावेदारी की घोषणा करने को लेकर भारतीय अमेरिकी उम्मीदवार राखी इसरानी ने कहा, “हमने पिछले हफ्ते अपना अभियान शुरू किया। मैं आपको अपने बारे में थोड़ा बताऊंगी। मैं चार बच्चों की मां हूं, एक वकील हूं, एक उद्यमी हूं, और एक शिक्षक हूं। मैंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी किया है, वह दो चीजों से प्रेरित रहा है: परिवार और सेवा।”
उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे समय में हैं, जब जमीन पर सेवा और सेवा में गहराई से शामिल होने के बावजूद, समस्याएं हल नहीं हो रही हैं। जीवन की गुणवत्ता बिगड़ रही है। ऐसे जरूरी मुद्दे हैं, जिनकी लोगों को परवाह है, फिर भी बयानबाजी उन असलियतों को नहीं दिखाती है। भोजन की अनिश्चितता, बेघर होना या घर को लेकर नीति को प्रभावित करने पर काम करने के बाद, मेरा मानना है कि यह वह पल है और यह वह दौड़ है, जहां मैं समाज पर ज्यादा असर डाल सकती हूं।
कैलिफोर्निया के 14वें डिस्ट्रिक्ट के बारे में उन्होंने कहा, “यह डिस्ट्रिक्ट बे एरिया का हिस्सा है और इसमें फ्रेमोंट, हेवर्ड, प्लेजेंटन, लिवरमोर और डबलिन शामिल हैं। इसमें लगभग 38 से 40 फीसदी लोग एशियाई हैं और देश के किसी भी कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के मुकाबले यहां रजिस्टर्ड भारतीय वोटरों की सबसे बड़ी आबादी है। यह एक ऐसा जिला है, जहां एवरेज इनकम और घर का मालिकाना हक एवरेज से ज्यादा है, और यह इलाका बहुत पढ़ा-लिखा है। यहां के परिवार अच्छी जिंदगी जीने, खुश रहने और अपने बच्चों के लिए एक मजबूत भविष्य बनाने पर ध्यान देते हैं, जो असल में दिखाता है कि हम अपने बच्चों के लिए क्या चाहते हैं।”

