चौथा टी20: सिर्फ 8.1 ओवरों में न्यूजीलैंड का ‘शतक’! कीवी टीम ने रचा इतिहास

0
9

विशाखापत्तनम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने भारत के विरुद्ध एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी चौथे टी20 मैच में इतिहास रच दिया। इस टीम ने महज 8.1 ओवरों में 100 रन पूरे किए। यह भारत में टीम इंडिया के खिलाफ किसी देश का सबसे तेज ‘शतक’ है।

यह न्यूजीलैंड का भारत के विरुद्ध सबसे तेज शतक भी है। इसके साथ यह भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में किसी टीम का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है। कॉन्वे 23 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सीफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन जुटाए। उनकी इस पारी में 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे।

डेवोन कॉन्वे ने टिम सीफर्ट के साथ 8.2 ओवरों में 100 रनों की साझेदारी की। यह अक्टूबर 2022 के बाद कीवी टीम की पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी थी, जिनके बीच टी20 क्रिकेट में शतकीय साझेदारी हुई। इससे पहले कॉन्वे ने फिन एलन के साथ पाकिस्तान के विरुद्ध 11 अक्टूबर 2022 को पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 117 रन जुटाए थे।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है।

सूर्या ने टॉस के दौरान बताया कि ईशान किशन को हल्की चोट है, उनके स्थान पर ही अर्शदीप सिंह को चौथे टी20 मैच में मौका मिला।

दूसरी ओर, मिचेल सेंटनर की कप्तानी में कीवी टीम टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी के साथ मैच में उतरी है। एक बदलाव के साथ उतरी कीवी टीम में काइल जैमीसन के स्थान पर जैक फॉल्क्स को मौका दिया गया है।