दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संजय जायसवाल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान ‘जी राम जी’ योजना का जिक्र होने पर विपक्ष की नारेबाजी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हमें योजना के बारे में किसी भी सवाल का जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं है, सिर्फ दिक्कत उन लोगों को है जो बेवजह हंगामा करते हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में संजय जायसवाल ने कहा, “राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सभी सांसद उनके अभिभाषण के लिए धन्यवाद देते हैं। अगर कोई किसी मुद्दे पर चर्चा करना चाहता है या आपत्ति उठाना चाहता है, तो धन्यवाद प्रस्ताव पर तीन दिन की चर्चा होती है, जहां वे अपनी बात किसी भी तरह से रख सकते हैं और सरकार हर सवाल का जवाब देगी।”
भाजपा सांसद ने आगे कहा, “यह ‘जी राम जी’ एक्ट इतना अच्छा कानून है कि हमें इसके बारे में किसी भी सवाल का जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं है। दिक्कत उन लोगों को है जो बेवजह हंगामा करते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि नाम बदलने की जहां तक बात है, तो कांग्रेस को बताना चाहिए कि ‘जवाहर रोजगार मिशन’ से नाम बदलकर क्यों ‘नरेगा’ रखा था। इसी (मनरेगा) योजना का नाम पहले ‘जवाहर रोजगार मिशन’ था। क्या जवाहरलाल नेहरू से कांग्रेस को नफरत होने लगी थी, जिससे उनका नाम बदला गया? कांग्रेस इस पर जवाब दे।”
संजय जायसवाल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन को लेकर विपक्ष के सवालों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, “शरद पवार ने जो कहा है, उसके बाद इन बातों (विपक्ष के आरोपों) का कोई मतलब नहीं रह जाता। दुख की इस घड़ी में हम सब पवार परिवार के साथ हैं।”
भाजपा सांसद ने कहा, “जहां तक ममता बनर्जी की बात है, उन्हें हर चीज में साजिश नजर आती है, क्योंकि वह आदतन साजिशकर्ता हैं। उन्होंने जिस तरह बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बसाने का कार्य किया, कोयला घोटालेबाजों को बचाने के लिए आई-पैक के दफ्तर में जाकर कागज चोरी किए, इससे स्पष्ट है कि ममता बनर्जी हर काम में साजिश रचती हैं।”

