मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। मनोरंजन जगत में कलाकारों के बीच पुराने दिनों में गहरी दोस्ती और मजाकिया किस्से आम थे, लेकिन किस्से आम लोगों तक नहीं पहुंच पाते थे। टॉक शो ‘कोशिश से कामयाबी तक’ में अभिनेता ओम पुरी ने एक पुराने किस्से को शेयर किया।
शो के दौरान ओम से पूछा गया, “कई लोग कहते हैं कि आप अमरीश पुरी के भाई हैं। हालांकि, मुझे पता है कि ये सच नहीं है। मुझे पता है, लेकिन मैंने ये भी सुना है कि आप अमरीश पुरी की गहरी और दमदार आवाज की नकल कर लेते हैं और नसीर साहब की पत्नी और गीता वशिष्ठ के साथ मस्ती भी की है।”
ओम पुरी ने हंसते हुए इन किस्सों को याद किया। उन्होंने बताया कि मैंने एक बार नसीरुद्दीन शाह के घर फोन किया था। फोन रत्ना (नसीर की पत्नी) ने उठाया। उन्होंने कहा, “मैंने नसीर शाह के घर कॉल किया तो रत्ना ने फोन उठाया। मुझे मस्ती चढ़ी थी। फिर मैंने कहा, ‘नसीर है?’ रत्ना ने कहा, ‘हां, अभी बुलाती हूं।’ फिर मैंने अमरीश की आवाज में कहा, ‘अरे भाई, घर पर भी बुला लिया करो यार, खान-वगैरह खिलाया करो कभी-कभार।’
इसके बाद ओम ने हंसकर बता दिया कि वो थे।
वहीं, गीता का किस्सा याद करते हुए ओम ने बताया कि गीता ने ओम को बताया कि शाम को उनका जन्मदिन है और उन्होंने कुछ दोस्तों को बुलाया है। ओम ने “ठीक है”। बाद में मैंने समय पूछने के लिए फोन किया, तो उसके घर में आंसरिंग मशीन लगी थी। मुझे मजाक सूझा तो मैंने फिर, अमरीश पुरी की आवाज में मैसेज छोड़ा, “भाई, हमें क्यों याद करोगी? ठीक है, जन्मदिन की शुभकामनाएं। हाहा, बुलाओ जिसको बुलाना है। हमारे साथ तो काम किया है तुमने।”
इसके बाद गीता ने एक्साइटेड होकर अमरीश का नंबर ढूंढा और अमरीश को फोन कर दिया। गीता ने कहा, “पुरी साहब, आप कितने प्यारे हैं। मुझे आपका मैसेज मिला, प्लीज शाम को आइए।”
अमरीश पुरी हैरान हुए, “किस लिए?” गीता बोलीं, “अरे, मेरा जन्मदिन है, आपने मैसेज छोड़ा न।”
अमरीश पुरी भड़क गए, “कौन सा मैसेज? अरे वो ओम होगा, मैंने कोई मैसेज नहीं दिया। मुझे पता भी नहीं तुम्हारा जन्मदिन है, लेकिन कोई नहीं, जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

