महाराष्ट्र: राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोकभवन में अजित पवार को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट मौन रखा

0
7

मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुंबई स्थित लोकभवन में बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत अजित पवार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लोकभवन के अधिकारी, कर्मचारी, वहां तैनात पुलिस जवान और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर इस दुखद घटना में शोक जताया।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने शोक संदेश में कहा कि विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन होना बेहद दुखद है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत अजित पवार की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार, सहयोगियों तथा लाखों समर्थकों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत और धैर्य प्रदान हो।

राज्यपाल ने कहा कि अजित पवार एक अनुभवी और मेहनती नेता थे, जिन्होंने महाराष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका अचानक जाना राज्य की राजनीति और जनता के लिए बहुत बड़ा सदमा है। उन्होंने पवार परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुख का समय है और पूरा महाराष्ट्र इस नुकसान से आहत है।

लोकभवन में आयोजित इस शोक सभा में मौजूद सभी लोगों ने राज्यपाल के साथ मिलकर अजित पवार के लिए मौन रखा। यह सभा राज्य स्तर पर श्रद्धांजलि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी, जिसमें विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए।

बारामती में हुई विमान दुर्घटना में अजित पवार की मौत हुई थी, जिसमें विमान में सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। कई नेता, संगठन और आम जनता ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।