सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए: नीतीश कुमार

0
8

पटना, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को समस्तीपुर जिले में अपनी चल रही समृद्धि यात्रा के अंतर्गत 827 करोड़ रुपए की 188 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

कुल परियोजनाओं में से मुख्यमंत्री ने 71 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, 74 पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 43 नई परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया, जिससे जिले में बुनियादी ढांचे और जन कल्याणकारी पहलों को बड़ा प्रोत्साहन मिला।

अपनी यात्रा के दौरान, नीतीश कुमार ने जिले के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया और नवनिर्मित एमिनिटी हॉल भवन का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की।

बाद में उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थापित विभागीय स्टालों का दौरा किया, विकास योजनाओं की समीक्षा की और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर में लागू की जा रही विकास और कल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा की और पिछली प्रगति यात्रा के दौरान शुरू की गई परियोजनाओं का आकलन किया।

उन्होंने हकीमाबाद में निर्माणाधीन आरसीसी पुल और बाईपास सड़क का निरीक्षण किया।

हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के विकास कार्यों और नीतियों पर प्रकाश डाला और समावेशी विकास और अवसंरचना विकास के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दोहराया।

वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि सीएम नीतीश कुमार ने जिले में विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित किया जाए तथा योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

गुरुवार को समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण का तीसरा दिन था।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 27 जनवरी को मधुबनी और 28 जनवरी को दरभंगा का दौरा किया, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया।

समृद्धि यात्रा का पहला चरण 16 जनवरी को पश्चिम चंपारण से शुरू हुआ, जिसके दौरान कई जिलों में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।