बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन केंद्र सरकार के विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल से मुलाकात की।
वांग यी ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर चीन की यात्रा शुरू करेंगे, जो आठ वर्षों में किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री की चीन की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य होने के नाते, चीन और ब्रिटेन विश्व शांति और विकास के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हैं। वर्तमान जटिल और अशांत अंतरराष्ट्रीय स्थिति में, उन्हें संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का पालन करना चाहिए, संवाद और सहयोग को मजबूत करना चाहिए, चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र को केंद्र में रखकर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा करनी चाहिए।
पॉवेल ने कहा कि चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और महत्वपूर्ण प्रभाव वाली एक प्रमुख शक्ति है और कई वर्षों से ब्रिटेन और चीन के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की कमी दोनों देशों की जनता के हित में नहीं है।
ब्रिटेन को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री स्टारमर की चीन यात्रा का लाभ उठाकर ब्रिटेन चीन के साथ सभी स्तरों और क्षेत्रों में संवाद और सहयोग को मजबूत करेगा तथा अधिक सुसंगत और व्यापक रणनीतिक साझेदारी विकसित करेगा। विश्वास है कि दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से यह यात्रा पूर्णतः सफल होगी।
दोनों पक्षों ने यूक्रेन संकट जैसे साझा चिंता के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

