पश्चिम बंगाल: मिमी चक्रवर्ती के साथ ‘उत्पीड़न’ मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

0
5

कोलकाता, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती के साथ हुए उत्पीड़न मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी तनाय शास्त्री और उसके दो साथियों को उसके आवास पर हुई झड़प के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि पुलिस उत्तर 24 परगना जिले के बोंगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मिमी चक्रवर्ती के साथ हुई उत्पीड़न की शिकायत की जांच कर रही है।

मिमी चक्रवर्ती फिलहाल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भानुप्रिया भूतेर होटल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इस घटनाक्रम पर उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह घटना रविवार रात को हुई। बोंगांव के नयागोपालगंज इलाके में एक कार्यक्रम में गईं अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि मंच पर उनके साथ उत्पीड़न किया गया।

उन्होंने कहा, “मैं परफॉर्म कर रही थी। अचानक कार्यक्रम के आयोजक तनाय शास्त्री मंच पर आए और मुझे रोक दिया। उन्होंने मुझे जाने के लिए कहा। बिना कुछ कहे, मैं पूरी परफॉर्मेंस समाप्त किए बिना ही चली गई। उनका व्यवहार बहुत ही अपमानजनक था।”

इसके बाद उन्होंने ईमेल के जरिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पूर्व सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि अन्य कलाकारों के विपरीत शास्त्री के घर अतिथि बनने से इनकार करने के कारण उनके साथ यह अन्यायपूर्ण व्यवहार किया गया। इस घटना को लेकर सोमवार से ही तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

दूसरी ओर, कार्यक्रम के आयोजक ने दावा किया कि ये आरोप पूरी तरह निराधार और झूठे हैं। शास्त्री के अनुसार, मिमी चक्रवर्ती के आने का निर्धारित समय रात 10:30 बजे था, लेकिन वह लगभग डेढ़ घंटे देरी से यानी रात 11:45 बजे पहुंचीं। उन्होंने मिमी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इसके बावजूद उन्हें पूरा सम्मान दिया गया और मंच तक ले जाया गया।

हालांकि, जब पुलिस ने मामले की जांच करने की कोशिश की और शास्त्री के घर गई, तो उन्होंने पुलिस को अपना काम करने से रोक दिया। इसके बाद उन्हें और उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।