नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के ऐलान के बाद इंडिया गठबंधन के भीतर भ्रम की खबरों के बीच कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है और चर्चा जारी है।
तारिक अनवर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन में कोई असमंजस की स्थिति नहीं है। बातचीत जारी है और सभी दलों का उचित सम्मान होगा। चुनाव के दौरान जल्दबाजी में कोई फैसला लेना जरूरी नहीं है। सभी दल चुनावी तैयारियों के संबंध में जागरूक हैं। हम लगातार चर्चा कर रहे हैं और सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास अभी भी पर्याप्त समय है।”
उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में कहा, “जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, उनकी सूची प्रकाशित करने का अनुरोध किया गया है और कारण भी बताए जाने चाहिए। हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग बताए कि नाम क्यों, कैसे और किस आधार पर हटाए गए।”
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “यह बेहद गंभीर है। शिकायत दर्ज हो चुकी है, इसलिए इसकी सत्यता पर विश्वास करने का कारण बनता है। दलित परिवार से आने वाले एक आईपीएस अधिकारी का आत्महत्या के लिए मजबूर होना गंभीर चिंता का विषय है। सरकार को इसे बहुत गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों, खासकर दलितों के साथ लगातार हो रहा दुर्व्यवहार बेहद परेशान करने वाला है और आज भी जारी है।”
उन्होंने कहा, “हमारी विदेश नीति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी देश पाकिस्तान को खतरनाक हथियार न दे, क्योंकि इनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ हो सकता है। विदेश मंत्रालय और भारत सरकार को इस पर पूरा ध्यान देना चाहिए।”
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अफगानिस्तान आतंकवादियों को अपनी धरती का इस्तेमाल नहीं करने देगा। इस घटनाक्रम पर तारिक अनवर ने कहा, “यह एक अच्छा कदम है। भारत को पड़ोसी देशों के साथ मजबूत और सकारात्मक संबंध बनाए रखने चाहिए।”