इंदौर में बुजुर्ग की हत्या की खौफनाक वारदात, आरोपी गिरफ्तार

0
7

इंदौर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना इलाके में दो दिन पहले एक बुजुर्ग राहगीर की पत्थर मारकर हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने गुस्से में आकर पत्थर मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी और खुद मौके से फरार हो गया था।

दरअसल, 65 साल के बुजुर्ग परमेश्वर को 12 नवंबर की रात गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुरुआत में मौत का कारण साफ नहीं था, लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी घटना का सच सामने ला दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि उनके सिर पर पत्थर से चोट लगी थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

जांच में सामने आया कि यह घटना सर्विस रोड पर हुई थी। मृतक और आरोपी की आपस में टकराहट हो गई थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मृतक ने आरोपी को गाली दी और थप्पड़ भी मारा। इसी गुस्से में आरोपी नीरज उर्फ चीनू ने पास पड़ा पत्थर उठाकर बुजुर्ग के सिर पर दे मारा। घटना के बाद नीरज वहां से भाग निकला।

पुलिस ने इस घटना की जांच में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी प्राप्त की। इन सबकी मदद से पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के अंदर पकड़ लिया। पकड़ने के दौरान नीरज भागने की कोशिश कर रहा था, जिससे उसके हाथ-पैर में भी चोटें आईं।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी नीरज उर्फ चीनू तुकोगंज क्षेत्र का रहने वाला है। वह पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले सामने आए हैं। फिलहाल, बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।