आईपीएस पूरन कुमार के परिजनों से मिले दीपेंद्र हुड्डा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

0
6

चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के सीनियर आईपीएस वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। एक-एक कर सभी राजनीतिक दलों के नेता आईपीएस वाई. पूरन कुमार के परिजनों से मिलने चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस क्रम में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखदाई है। देश में डरावना माहौल बना हुआ है। एक सीनियर आईपीएस अधिकारी को ऐसे हालातों में लाया जाता है कि उनको आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि यह मामला सबसे गंभीर है। जिस तरह से लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है वह सोचने वाली बात है। इसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की जाए जिससे आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। जब परिवार जांच से संतुष्ट होगा तभी मामले की सही जांच हो पाएगी।

सरकार पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस मामले में बड़े अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। इसलिए भी इसकी जांच को कोई प्रभावित न कर पाए इसका विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। प्रदेश में वरिष्ठ आईपीएस के आत्महत्या करने पर सरकार को जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाई पूरन कुमार के परिवार के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द जांच कराकर आरोपियों को गिरफ्तार करें।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार की तरफ से निष्पक्ष जांच होगी तभी लोगों का विश्वास सरकार पर बना रहेगा, अभी तक जो जांच हुई है उससे किसी को संतुष्टि नहीं मिली है।

इससे पहले रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आईपीएस की पत्नी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर परिवार को ढांढस बंधवाया और घटना की निंदा भी की थी। कांग्रेस पार्टी ने उनकी यह चिट्ठी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी को चिट्ठी में लिखा, ”अमनीत पी कुमार जी, यह पत्र आपको लिखते समय मैं मन से बहुत आहत और विह्वल महसूस करते हुए निःशब्द हूं। आपके पति और हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने सामाजिक पूर्वाग्रहों और विसंगतियों से जूझते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की जानकारी से मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची है।”