जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ की फिटनेस पहल, सुंदरबनी में आयोजित प्रोमो रन में स्थानीय लोगों ने लिया हिस्सा

0
17

श्रीनगर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ओर से आगामी ‘जम्मू बीएसएफ मैराथन 2025’ के लिए फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को सुंदरबनी में 5 किलोमीटर की प्रोमो रन का आयोजन किया गया। यह आयोजन बीएसएफ सुंदरबनी द्वारा गरखाल, जम्मू में किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों और बीएसएफ के जवानों ने एक साथ मिलकर दौड़ लगाई।

इस कार्यक्रम में 110 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें स्थानीय नागरिकों और बीएसएफ जवानों की भागीदारी रही। इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव के संदेश को समाज तक पहुंचाना था।

बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस बात की जानकारी दी। जम्मू फ्रंटियर ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “जम्मू बीएसएफ मैराथन 2025 के लिए 5 किमी की प्रोमो रन का आयोजन मंगलवार को बीएसएफ सुंदरबनी द्वारा गरखाल, जम्मू में किया गया। फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव मनाते हुए 110 स्थानीय नागरिकों और बीएसएफ जवानों ने दौड़ लगाई।”

‘एक्स’ पोस्ट के अंत में जम्मू फ्रंटियर ने कहा कि 9 नवंबर को हमारे साथ जुड़ें और जम्मू बीएसएफ मैराथन में हिस्सा लें।

स्थानीय लोगों ने बीएसएफ की इस पहल की जमकर सराहना की। अखनूर क्षेत्र के एक प्रतिभागी ने आईएएनएस से कहा, “बीएसएफ ने बुधवार को बहुत अच्छी पहल की है। 5 किलोमीटर की दौड़ आयोजित कर लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बीएसएफ न केवल सीमाओं की रक्षा कर रही है, बल्कि समाज के भीतर सहयोग और स्वास्थ्य का संदेश भी फैला रही है।”

उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले भी अखनूर क्षेत्र में 10 से 12 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी शारीरिक क्षमता को परखा और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

जम्मू बीएसएफ मैराथन 2025 में बड़ी संख्या में नागरिक और सुरक्षा बलों के सदस्य भाग लेंगे, जिससे यह आयोजन देशभक्ति, फिटनेस और एकता का प्रतीक बनेगा।

बीएसएफ ने नागरिकों से अपील की है कि वे 9 नवंबर को होने वाली बीएसएफ मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस फिटनेस उत्सव का हिस्सा बनें और ‘फिट इंडिया’ के संदेश को आगे बढ़ाएं।