राजौरी, 6 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला राजौरी के कालाकोट में लोगों को वर्षों की समस्या से निजात मिली है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कालाकोट उपखंड के बल्लि क्षेत्र में जर्जर सड़क पर ब्लैकटॉपिंग का काम शुरू किया है, जिसका मकसद डिफेंस कनेक्टिविटी को मजबूत करना और ग्रामीण बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। इससे स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है।
सालों से यह सड़क खराब हालत में थी, गड्ढों से भरी हुई थी और यात्रियों के लिए गंभीर खतरा बनी हुई थी। सड़क की खराब हालत के कारण बार-बार सड़क दुर्घटनाएं और रोजाना की परेशानी आम बात हो गई थी, क्योंकि इस हिस्से की लंबे समय से ठीक से मरम्मत नहीं हुई थी।
इन चिंताओं को देखते हुए बीआरओ ने सड़क पर नई ब्लैकटॉपिंग का काम शुरू किया है। चल रहे काम से आवाजाही आसान होगी, दूरदराज के इलाकों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की है और राजौरी जिले के दूरदराज के इलाकों में विकास और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए केंद्र सरकार व सीमा सड़क संगठन को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि अभी लगभग 3 किलोमीटर का दायरा बाकी है, जहां बीआरओ के कर्मचारी काम कर रहे हैं और जल्द पूरी सड़क बनकर तैयार होगी।
एक स्थानीय नागरिक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस सड़क की मरम्मत जरूरी थी। यहां के लोगों को सालों से आने-जाने में मुश्किल हो रही थी। अभी बीआरओ अच्छा काम कर रहा है। हम चाहते हैं कि बीआरओ को लगातार काम मिलने चाहिए। इससे सड़कें भी सही होंगी और स्थानीय लोगों को काम मिलेगा।
एक अन्य नागरिक ने बताया कि रास्ते पर बहुत गड्ढे थे, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती थीं। इसके अलावा भी लोगों को बहुत परेशानियां थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग के बाद बीआरओ अच्छा काम कर रहा है।

