जमशेदपुर: 9 से 11 जनवरी तक डॉग शो का होगा आयोजन

0
7

जमशेदपुर, 7 जनवरी (आईएएनएस)। जमशेदपुर केनेल क्लब द्वारा बहुप्रतीक्षित 79वीं, 80वीं और 81वीं वार्षिक चैंपियनशिप डॉग शो का आयोजन 9 से 11 जनवरी 2026 तक शहर के प्रतिष्ठित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान में किया जाएगा।

तीन दिवसीय आयोजन डॉग्स की उत्कृष्टता, वंशावली, प्रशिक्षण और खेल भावना का भव्य उत्सव होगा। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी.वी. नरेंद्रन करेंगे।

आज्ञाकारिता परीक्षण, लैब्राडोर रिट्रीवर स्पेशलिटी शो, बीगल स्पेशलिटी शो, और सभी नस्लों का चैंपियनशिप शो के रूप में डॉग शो चैंपियनशिप में चार प्रमुख प्रतियोगिताएं होंगी।

आज्ञाकारिता परीक्षण इसका मुख्य आकर्षण होगा। जेकेसी की आज्ञाकारिता प्रतियोगिता को भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में गिना जाता है। इस वर्ष इसमें 39 डॉग भाग ले रहे हैं, जिनमें

20 डॉग्स स्नातकोत्तर योग्यता के लिए हैं, और 7 डॉग मूल्यांकन (चिकित्सीय उद्देश्यों हेतु) में शामिल हैं।

चैंपियनशिप शो में कुल 326 डॉग भाग लेंगे, जो 43 विभिन्न नस्लों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें कई दुर्लभ और विदेशी नस्लें भी शामिल हैं, जिनमें तिब्बती मास्टिफ, चाउ-चाउ, डोगो अर्जेंटिनो, और इंग्लिश सेंटर प्रमुख हैं। इसके साथ ही, देशी भारतीय नस्लें जैसे कारवां हाउंड, कंबाई, मुधोल हाउंड, पश्मी, और राजा पालयम भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेंगी।

इस साल जमशेदपुर के स्थानीय डॉग्स को विशेष सम्मान दिया जाएगा। इस वर्ष शो की खास बात जमशेदपुर के पालतू डॉग के लिए विशेष प्रतियोगिता है। जमशेदपुर के शीर्ष 8 डॉग्स को प्रथम से अष्टम सर्वश्रेष्ठ डॉग घोषित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ स्थानीय प्रशिक्षक और आरक्षित सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय डॉग ओनर्स और प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित करना है।

शो में शामिल सभी निर्णायक एफसीआई प्रमाणित हैं और विश्व डॉग शो के नियमित जज रह चुके हैं। विभिन्न नस्लों में विशेषज्ञता रखने वाले ये निर्णायक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित माने जाते हैं।