भारत की जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी : जफर इस्लाम

0
5

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की विदेशी धरती से भारत को बदनाम करने वाली टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब-जब कांग्रेस को चुनाव में हार मिलती है, अभी बिहार में करारी हार मिली है तो यह भारत को बदनाम करने के लिए विदेश पहुंच जाते हैं। उन्हें मालूम है कि जनता जानती है कि कांग्रेस की हार के पीछे क्या वजह है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच रहकर उनके लिए काम करती है, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता सिर्फ गांधी परिवार के प्रति समर्पित होते हैं। राहुल गांधी को आगे भी शिकस्त मिलेगी।

उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वे देश का नाम रोशन कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने शासन में देश को गिराने का काम किया। राहुल गांधी ने जो विदेश की धरती से बयान दिया है, उन्हें नुकसान होगा, जनता माफ नहीं करेगी।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के मुद्दे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी पर जफर इस्लाम ने कहा कि ये लोग चुप क्यों रहते हैं? मैं पूछना चाहता हूं कि बांग्लादेश में हिंसा और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हालात पर वे क्यों नहीं बोलते? उन्हें अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए बोलना चाहिए, जो बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है। यह हर मंच पर उठाना चाहिए। यूनाइटेड नेशंस बोल रहा है, लेकिन ये नहीं बोल रहे। उनका दोहरा मापदंड एक्सपोज हो जाता है।

ईवीएम और वोट चोरी के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ईवीएम की बात करते हैं, चुनाव आयोग कहता है कि कोई कमी है तो दिखाइए। लेकिन, कुछ भी दिखा नहीं पाते हैं, जनता का समर्थन उन्हें प्राप्त नहीं है। वे समाज को तोड़कर राजनीति करते हैं। हर चुनाव में हार का ठीकरा राहुल गांधी ईवीएम पर फोड़ते हैं। बिहार में ‘वोट चोरी’ का नारा लगाया, लेकिन सच्चाई नहीं थी। एक आदमी भी सड़क पर नहीं उतरा। विदेशी धरती पर ही वे बोल सकते हैं। बिहार की जनता ने कांग्रेस को समेट दिया।

एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर जफर इस्लाम ने कहा कि एजेंसियां अपने तरीके से काम करती हैं। बिना तथ्यों के आधार पर एजेंसी काम नहीं करती। हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होता।